श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान अब तक टी 20 वर्ल्ड कप में कुल 6 अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं।
तिलकरत्ने ने 35 मैचों में 124.06 की स्ट्राइक रेट और 30.93 की औसत से 897 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट के सभी प्रारूपों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए 111 मैच में 2864 रन बनाए हैं।
रोहित ने अभी तक 28 टी-20 विश्व कप मैच खेले और कुल 6 अर्धशतक जड़े हैं।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला डी सिल्वा जयवर्धने क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। महेला ने टी20 इंटरनेशनल में 55 मैच खेलते हुए 1493 रन बनाए।
टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 31 मैच खेले और 134.74 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक और 1 शतक निकले हैं।
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस्टोफर हेनरी गेल ने अभी तक 442 टी20 मैच खेले हैं और 14179 रन बनाए हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में गेल ने कुल 74 मैच खेलते हुए 1854 रन बनाए हैं। इस दौरान 41 वर्षीय गेल ने 2 शतक व 7 अर्धशतक जड़े हैं।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से अब तक कुल 9 अर्धशतक निकले हैं।