आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया।
पहले स्थान पर भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 126 गेंद में दोहरा शतक जड़ा था।
कैरेबियन विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने साल 2014 में जिम्बाब्वे के खिलाफ कैनबरा में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 138 गेंद में दोहरा शतक जड़ा।
भारतीय टीम के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 140 गेंद में दोहरी शतकीय पारी खेली।
चौथे नंबर पर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल आते हैं। शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 145 गेंद में दोहरा शतक जड़ने का खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
भारतीय पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंद में पहला दोहरा शतक जड़ा था।
हिटमैन और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों का पहाड़ खड़ा किया था।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com