एशिया कप 2023 शुरू होने वाला है। यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा।
इसके लिए इसी सप्ताह भारतीय टीम की घोषणा होने की संभावना है। ऐसे में देखना बनता है कि कौन-कौन इस टीम का हिस्सा होंगे।
बीसीसीआई ने संकेत दिया है कि आगामी एशिया कप में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के खेलने की संभावना कम है।
हालांकि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अपनी फिटनेस का अपडेट सोशल मीडिया पर दिया है।
हालांकि अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक उन्हें अभी टीम में शामिल करना जल्दबाजी भरा फैसला हो सकता है।
हालांकि अगर वे पूरी तरह से फिट हो गए तो विश्व कप की टीम के लिए वापसी कर सकते हैं।
इसके अलावा सितंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में खेल सकते हैं।
राहुल और श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में शामिल खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com