फिटनेस के चलते ये 2 खिलाड़ी हो सकते हैं एशिया कप से बाहर


By Amrendra Kumar Yadav03, Aug 2023 11:43 AMjagran.com

एशिया कप

एशिया कप 2023 शुरू होने वाला है। यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा।

टीम की घोषणा

इसके लिए इसी सप्ताह भारतीय टीम की घोषणा होने की संभावना है। ऐसे में देखना बनता है कि कौन-कौन इस टीम का हिस्सा होंगे।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर

बीसीसीआई ने संकेत दिया है कि आगामी एशिया कप में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के खेलने की संभावना कम है।

बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा

हालांकि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

फिटनेस अपडेट

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अपनी फिटनेस का अपडेट सोशल मीडिया पर दिया है।

अंदरूनी सूत्र

हालांकि अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक उन्हें अभी टीम में शामिल करना जल्दबाजी भरा फैसला हो सकता है।

खेल सकते हैं विश्व कप

हालांकि अगर वे पूरी तरह से फिट हो गए तो विश्व कप की टीम के लिए वापसी कर सकते हैं।

एकदिवसीय सीरीज

इसके अलावा सितंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में खेल सकते हैं।

नए खिलाड़ियों को मौका

राहुल और श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में शामिल खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

पढ़ते रहें

स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड