आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
कैप्टन कूल और माही जैसे नामों से मशहूर एमएस धोनी ने अपने आईपीएल करियर में कुल 234 मैचों में 39.20 की शानदार औसत से 4978 रन बनाएं।
धोनी ने अपने 15 साल के आईपीएल करियर में तकरीबन 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड का खिताब अपने नाम किया।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के 227 मैच खेलते हुए 30.30 की औसत से कुल 5879 रन बनाए।
हालांकि रोहित साल 2022 में आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन उन्होंने तकरीबन 18 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड का खिताब जीता।
डेविड वॉर्नर ने अपने 13 सालों के आईपीएल करियर में 162 मैचों में 42.01 की शानदार औसत से कुल 5881 रन बनाए। उन्हें 18 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने अपने 13 साल के आईपीएल करियर में कुल 22 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया।
दुनियाभर में 360 डिग्री बल्लेबाज के रूप में मशहूर एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के कुल 184 मैच खेलते हुए 25 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com