T20 World Cup में शतक लगाने वाले बल्लेबाज


By Amrendra Kumar Yadav20, Jun 2024 01:29 PMjagran.com

T20 World Cup 2024

इन दिनों टी20 विश्व कप खेला जा रहा है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बने हैं। ऐसे में उन खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने टी20 विश्व कप में शतक लगाया है।

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल

यूनिवर्स के नाम से मशहूर आक्रमक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2007 के ओपनिंग टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया था।

सुरेश रैना ने 2010 विश्व कप में जड़ा शतक

वहीं, इस लिस्ट में भारतीय आक्रमक बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम भी शामिल है। सुरेश रैना ने साल 2010 के टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था।

महेला जयवर्धने भी हैं लिस्ट में शामिल

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने भी साल 2010 में जिंबाब्वे के खिलाफ शतक लगाया था। इस मुकाबले में जयवर्धने ने 64 गेंदों में 100 रन बनाए।

आक्रमक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम

वहीं, न्यूजीलैंड के बेहद आक्रमक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। मैकुलम ने साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रनों की शानदार पारी खेली थी।

इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स

एलेक्स हेल्स ने साल 2014 में हुए टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलााफ 116 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

अहमद शहजाद ने जड़ी सेंचुरी

पाकिस्तान के बल्लेबाज 2014 के विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। इस मुकाबले में शहजाद ने 111 रनों की पारी खेली थी।

बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल

वहीं, बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने साल 2016 में ओमान के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली थी।

टी20 विश्व कप में इन बल्लेबाजों ने शतक जड़े हैं। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com

T20 World Cup: इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं सर्वाधिक अर्धशतक