टी20 मैच क्रिकेट का सबसे पॉपुलर फॉर्मेट है, यह मैच जल्दी हो जाता है और रोमांच भी खूब होता है।
हालांकि इस छोटे फॉर्मेट में खिलाड़ियों का बल्ला जमकर बोलता है, ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाए हैं।
हिटमैन के नाम से मशहूर बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने तूफानी अंदाज के लिए जाने जाते हैं, रोहित ने इस फॉर्मेट में सर्वाधिक 4 शतक लगाए हैं।
टी20 की रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी टी20 में अब तक 4 शतक लगाए हैं, सूर्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में 56 गेंदों में 100 रन बनाए। सूर्या ने सबसे कम 60 मैचों में यह कारनामा किया है।
वहीं आस्ट्रेलिया के आक्रमक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 में 4 शतक लगाए हैं, मैक्सवेल ने 100 टी20 मैचों में यह कारनामा किया है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम ने टी20 में अब तक 3 शतक लगाए हैं, टी20 में शतक लगाने के मामले में वह दूसरे स्थान पर हैं।
चेक गणराज्य के बेहतरीन बल्लेबाज सबावून डाविजी ने टी20 इंंटरनेशनल में 3 शतक लगाए हैं, डाविजी ने मात्र 31 मैचोंं में यह कमाल किया है।
न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज कॉलिन मनरो ने 3 शतक लगाए हैं, मनरो ने 65 मैचों में यह कारनामा किया है।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com