टेस्ट क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे अधिक चौके


By Amrendra Kumar Yadav03, Jan 2024 02:09 PMjagran.com

टेस्ट क्रिकेट है सबसे पुराना प्रारूप

टेस्ट क्रिकेट सबसे लंबा और पुराना प्रारूप है, यह 5 दिन लंबा चलने वाला खेल है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी हुए हैं।

सबसे अधिक चौके

ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक चौके लगाए हैं। इस लिस्ट में दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

मास्टर ब्लास्टर सचिन हैं पहले स्थान पर

इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं, सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 2058 चौके लगाए हैं, कोई भी खिलाड़ी इसके आस-पास नहीं है।

राहुल द्रविड़ हैं दूसरे स्थान पर

द वॉल के नाम से मशहूर खिलाड़ी राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, राहुल ने टेस्ट करियर में 1654 चौके लगाए हैं।

ब्रायन लारा ने लगाए 1500 से अधिक चौके

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं, लारा ने अपने टेस्ट करियर में 1559 चौके लगाए हैं।

रिकी पोंटिंग

वहीं आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग 1509 चौके लगाकर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं।

कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज कुमार संगकारा इस लिस्ट में पांचवा स्थान रखते हैं, संगकारा ने अपने टेस्ट करियर में 1491 चौके लगाए हैं।

जैक कैलिस

दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस इस लिस्ट में छठा स्थान रखते हैं, कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में 1488 चौके लगाए हैं।

अलेस्टर कुक

इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज अलेस्टर कुक इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं, कुक ने अपने टेस्ट करियर में 1442 चौके लगाए हैं।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

साल 2023 में कोहली ने बनाए ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स