टेस्ट क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे अधिक अर्धशतक


By Amrendra Kumar Yadav25, Feb 2024 10:59 AMjagran.com

टेस्ट क्रिकेट है सबसे पुराना प्रारूप

टेस्ट क्रिकेट सबसे पुराना और लंबा चलने वाला प्रारूप है, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं। ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाए हैं।

सचिन तेंदुलकर हैं टॉप पर

इस लिस्ट में क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर है, सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 119 अर्धशतक लगाए हैं।

जैक कैलिस

लिस्ट में दूसरे स्थान पर जैक कैलिस का नाम आता है, जैक कैलिस ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 103 अर्धशतक लगाए हैं।

रिकी पोंटिंग

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज रिकी पोंटिंग भी दूसरे स्थान पर हैं, पोंटिंग ने अपने करियर के दौरान 103 अर्धशतक लगाए हैं।

राहुल द्रविड़

द ग्रेट वॉल के नाम से मशहूर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं, द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान 99 अर्धशतक जड़े हैं।

शिवनारायण चंद्रपाल

वेस्टइंडीज के बेहतरीन बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 96 अर्धशतक जड़े, चंद्रपाल इस लिस्ट में पांचवा स्थान रखते हैं।

कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं, कुमार संगकारा ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 90 अर्धशतक जड़े।

जो रूट

इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज का नाम इस लिस्ट में छठे स्थान पर है, रूट ने कुमार संगकारा के बराबर ही टेस्ट करियर में 90 अर्धशतक जड़े।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Ind vs Eng: विराट कोहली नहीं खेलेंगे अगले 3 मैच