टेस्ट क्रिकेट सबसे पुराना और लंबा चलने वाला प्रारूप है, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं। ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाए हैं।
इस लिस्ट में क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर है, सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 119 अर्धशतक लगाए हैं।
लिस्ट में दूसरे स्थान पर जैक कैलिस का नाम आता है, जैक कैलिस ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 103 अर्धशतक लगाए हैं।
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज रिकी पोंटिंग भी दूसरे स्थान पर हैं, पोंटिंग ने अपने करियर के दौरान 103 अर्धशतक लगाए हैं।
द ग्रेट वॉल के नाम से मशहूर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं, द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान 99 अर्धशतक जड़े हैं।
वेस्टइंडीज के बेहतरीन बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 96 अर्धशतक जड़े, चंद्रपाल इस लिस्ट में पांचवा स्थान रखते हैं।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं, कुमार संगकारा ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 90 अर्धशतक जड़े।
इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज का नाम इस लिस्ट में छठे स्थान पर है, रूट ने कुमार संगकारा के बराबर ही टेस्ट करियर में 90 अर्धशतक जड़े।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com