क्रिकेट का सबसे लंबा व पुराना फॉर्मेट है टेस्ट क्रिकेट। यह मैच 5 दिन तक चलता है। टेस्ट क्रिकेट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं। ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाए हैं।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स इस लिस्ट में टॉप पर हैं, बेन स्टोक्स ने 97 टेस्ट मैचों की 175 पारियों में 124 छक्के लगाए हैं।
न्यूजीलैंड के आक्रमक बल्लेबाज ब्रैंडम मैकुलम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। मैकुलम ने 101 मैचों की 176 पारियों में 107 छक्के लगाए हैं।
वहीं आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट 100 छक्के लगाकर तीसरे स्थान पर हैं। गिलक्रिस्ट ने 96 मैचों की 137 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के बेहतरीन बल्लेबाज क्रिस गेल ने टेस्ट क्रिकेट में 98 छक्के लगाए हैं। गेल ने 103 मैचों की 182 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज प्लेयर जैक कैलिस इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर काबिज हैं, कैलिस ने 166 मैचों की 280 पारियों में 97 छक्के लगाए हैं।
आक्रमक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में छठा स्थान रखते हैं, सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 91 छक्के लगाए हैं। सहवाग ने यह कारनामा 106 मैचों की 180 पारियों में किया है।
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है। लारा ने 131 मैचों की 232 पारियों में 88 छक्के लगाए हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com