इन खिलाड़ियों ने खेले हैं सबसे अधिक टेस्ट मैच


By Amrendra Kumar Yadav23, Dec 2023 04:50 PMjagran.com

क्रिकेट का सबसे लंबा रूप है टेस्ट मैच

टेस्ट मैच क्रिकेट का सबसे पुराना और लंबा प्रारूप है। पूरी दुनिया में 12 टीमें टेस्ट मैच खेलती हैं। टेस्ट क्रिकेट में एक से बढ़कर एक इतिहास दर्ज हैं। ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेले हैं।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं टॉप पर

इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। सचिन ने अपने करियर के दौरान कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं। सचिन ने इन मैचों में कुल 15921 रन बनाए हैं।

जेम्स एंडरसन हैं दूसरे स्थान पर

वहीं इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दूसरे स्थान पर हैं, एंडरसन अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। एंडरसन ने अब तक 183 मैच खेले हैं और 690 विकेट ले चुके हैं।

रिकी पोंटिंग तीसरे स्थान पर

लिस्ट में तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग, जिन्होंने 168 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 13378 रन बनाए हैं।

स्टीफन रोजर वॉ

आस्ट्रेलिया के ही दिग्गज बल्लेबाज स्टीफन रोजर वॉ ने 168 मैच खेले हैं और इस दौरान 10927 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कुल 167 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 604 टेस्ट विकेट लिए हैं। ब्रॉड ने 20 बार 5 विकेट लिए हैं।

जैक कैलिस

दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन ऑलराउंडर प्लेयर जैक कैलिस ने टेस्ट करियर में कुल 166 मैच खेले हैं और इस दौरान 13,289 रन तथा 292 विकेट लिए हैं।

द वाल राहुल द्रविड़

द वॉल के नाम से मशहूर खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 164 मैच खेले हैं और इस दौरान द्रविड़ ने 13,288 रन बनाए हैं।

शिवनारायण चंद्रपाल

वहीं वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल ने भी टेस्ट क्रिकेट में 164 मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 11867 रन बनाए हैं।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

इन बल्लेबाजों ने वनडे इंटरनेशनल में बनाए 500 से अधिक रन