क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनकी बराबरी कर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल है।
इस आर्टिकल में ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाए हैं।
इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा टॉप पर हैं, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने साल 2013 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 2868 रन बनाए हैं। संगकारा ने 48 मैचों की 57 पारियों में यह कीर्तिमान बनाया है।
इस लिस्ट में आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का नाम दूसरे स्थान पर है। पोंटिंग ने साल 2005 में 46 मैचों की 58 पारियों में 2833 रन बनाए हैं।
किंग कोहली के नाम से मशहूर बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, विराट ने साल 2017 में 2818 रन बनाए और साल 2017 में भी विराट ने सर्वाधिक 2735 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियमसन ने साल 2015 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं, केन ने 39 मैचों की 46 पारियों में 2692 रन बनाए हैं।
श्रीलंका के बेहतरीन ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने साल 2013 में 53 मैचों की 59 पारियों में 2687 रन बनाए हैं।
द वॉल के नाम से मशहूर बल्लेबाज और भारतीय टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ साल 1999 में सर्वाधिक रन बनाए थे, इस दौरान बल्लेबाज 2626 रन बनाए थे।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com