इन खिलाड़ियों ने लिए हैं सबसे ज्यादा बार 5 विकेट


By Amrendra Kumar Yadav03, Feb 2024 04:30 PMjagran.com

टेस्ट क्रिकेट है सबसे पुराना प्रारूप

क्रिकेट का सबसे पुराना और लंबा फॉर्मेट है टेस्ट क्रिकेट। टेस्ट क्रिकेट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बने हैं, जिनको तोड़ना काफी मुश्किल है। ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लिए हैं।

मुथैया मुरलीधरन ने लिए हैं सर्वाधिक बार 5 विकेट

श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज ने यह कारनामा सबसे ज्यादा बार किया है, मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में यह कारनाम सर्वाधिक 67 बार किया है। मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 800 विकेट लिए हैं।

शेन वार्न हैं दूसरे स्थान पर

वहीं आस्ट्रेलिया के दिवंगत गेंदबाज शेन वार्न इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, शेन वार्न ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 37 बार 5 विकेट हासिल किये हैं।

सर रिचर्ड हेडली

न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, हेडली ने यह करिश्मा अपने करियर में 36 बार किया है।

अनिल कुंबले ने 35 बार किया यह कमाल

जंबो के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 35 बार यह कीर्तिमान बनाया है, कुंबले टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।

आर.अश्विन ने 34 बार लिए हैं 5 विकेट

वहीं बेहतरीन गेंदबाज आर.अश्विन ने 34 बार 5 विकेट लिए हैं, अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 496 विकेट हैं और जल्द ही वह 500 विकेट लेने का कीर्तिमान बना सकते हैं।

रंगना हेरथ

वहीं श्रीलंका के गेंदबाज रंगना हेरथ ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 34 बार यह कारनामा किया है। श्रीलंका के इस गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में कुल 433 विकेट लिए हैं।

जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 32 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम किया है, एंडरसन अपने टेस्ट करियर में कुल 693 विकेट ले चुके हैं और अभी वह खेल रहे हैं।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Ind vs Eng: रविचंद्रन अश्विन कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ बनेंगे नंबर 1