क्रिकेट का टी20 फॉर्मेट आज के समय का सबसे पॉपुलर फॉर्मेट है, इस फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का यह सबसे छोटा फॉर्मेट है।
टी20 फॉर्मेट में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करेंगे। इस सूची में भारतीय स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं।
भारतीय लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने टी 20 के एक मुकाबले में सर्वाधिक 6 विकेट लिए हैं। चहल ने 25 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। टी20 मुकाबले में 6 विकेट लेने वाले वह इकलौते गेंदबाज हैं।
इस लिस्ट में अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान दूसरे स्थान पर हैं, राशिद ने 3 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं।
भारत के बेहतरीन स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टी20 के एक मुकाबले में 4 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं।
वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने एक मैच में 6 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं, मलिंगा अपने यूनिक बॉलिंग एक्शन के लिए जाने जाते हैं।
वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने भी टी20 के एक मुकाबले में 6 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। गुल पाकिस्तान के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं।
नेपाल के क्रिकेटर संदीप लमिछाने ने एक मैच में 9 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं, लमिछाने नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM