विश्व कप के एक सीजन में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप पर हैं रोहित शर्मा


By Amrendra Kumar Yadav15, Nov 2023 08:00 AMjagran.com

विश्व कप

क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विश्व कप भारत की अगुवाई में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट अब अंतिम चरण में है। इस टूर्नामेंट में 10 टीमों ने हिस्सा लिया और शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।

एक से बढ़कर एक खिलाड़ी

विश्व कप में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करेंगे।

हिटमैन रोहित शर्मा

इस लिस्ट में हिटमैन रोहित शर्मा टॉप पर हैं। रोहित शर्मा ने साल 2019 के विश्व कप में 5 शतक लगाए थे। रोहित ने 9 मैच खेलते हुए इस टूर्नामेंट में 81 की औसत से 648 रन बनाए थे।

क्विंटन डी कॉक

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने इस विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की है। डी कॉक ने इस विश्व कप में अब तक 9 मैचों में 4 शतक जड़े हैं।

कुमार संगकारा

श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाज कुमार संगकारा ने साल 2015 विश्व कप में 4 शतक जमाए थे। इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में कुमार संगकारा ने 107 की औसत से 541 रन बनाए थे।

रचिन रवींद्र

न्यूजीलैंड के इस युवा बल्लेबाज का विश्व कप में डेब्यू है। पूरे टूर्नामेंट में रचिन ने शानदार बल्लेबाजी की है। इस विश्व कप में रचिन 3 शतक लगा चुके हैं।

डेविड वार्नर

आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने साल 2019 के विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की थी। वार्नर ने इस विश्व कप में 3 शतक जड़े थे।

सौरव गांगुली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने साल 2003 के विश्व कप में शानदार बल्लेबाजीॉ की थी। इस विश्व कप में गांगुली ने 3 शतक जड़े थे।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

ये हैं वर्ल्ड कप की सबसे यादगार पारी, जानें