इन खिलाड़ियों ने टी20 में जड़े हैं सर्वाधिक छक्के, रोहित का जवाब नहीं


By Amrendra Kumar Yadav18, Jan 2024 03:32 PMjagran.com

टी20 क्रिकेट

क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारुप है टी20। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। इस आर्टिकल में ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं।

रोहित शर्मा हैं टॉप पर

इस लिस्ट में हिटमैन रोहित शर्मा टॉप पर हैं, रोहित ने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 190 छक्के लगाए हैं, रोहित के इस रिकॉर्ड के आस-पास कोई भी खिलाड़ी नहीं है। रोहित ने टी20 के 151 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है।

मार्टिन गप्टिल हैं दूसरे स्थान पर

वहीं न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, गप्टिल ने इस फॉर्मेट में 173 छ्क्के जड़े हैं। गप्टिल टी20 में 122 मुकाबले खेल चुके हैं।

एरोन फिंच ने लगाए हैं 100 से अधिक छक्के

वहीं आस्ट्रेलिया के बिग हिटर बल्लेबाज एरोन फिंच ने इस फॉर्मेट में कुल 125 छक्के लगाए हैं। फिंच ने 103 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं।

क्रिस गेल का है चौथा स्थान

वहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। गेल ने टी20 में 124 छक्के लगाए हैं। गेल ने 79 टी20 मैच खेले हैं।

सूर्युकमार यादव हैं इस फॉर्मेट के शहंशाह

आईसीसी की रैंकिंग में टी20 फॉर्मेट में नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 में 123 छक्के लगाए हैं, सूर्यकुमार ने टी20 में 60 मैच खेले हैं। 3 छक्के लगाते ही वह क्रिस गेल और एरोन फिंच से आगे निकल जाएंगे।

जोश बटलर

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोश बटलर इस फॉर्मेट में 123 छक्के लगाकर सूर्यकुमार यादव के साथ संयुक्त रूप से पांचवे स्थान पर हैं। बटलर ने 114 मैचों में यह कीर्तिमान स्थापित किया है।

पॉल स्टर्लिंग ने लगाए हैं 123 छ्क्के

वहीं आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने भी इस फॉर्मेट में 123 छक्के लगाए हैं, स्टर्लिंग इस फॉर्मेट में 134 मैच खेल चुके हैं।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

रोहित ने जड़ा शतक, बनाए अटूट रिकॉर्ड