क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट सबसे छोटा फॉर्मेट है, इस फॉर्मेट के मुकाबले बेहद रोमांचक होते हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करेंगे।
इस फॉर्मेट में टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 4 शतक लगाए हैं, सूर्यकुमार यादव ने 60 मैचों की 57 पारियों में यह कीर्तिमान हासिल किया है।
वहीं हिटमैन रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट में अब तक 4 शतक लगाए हैं, रोहित ने 150 मैचों की 142 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेसल ने भी इस फॉर्मेट में 4 शतक जड़े हैं, मैक्सवेल ने 100 मैचों की 92 पारियों में ये शतक लगाए हैं।
वहीं न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज कॉलिन मनरो ने इस फॉर्मेट में 3 शतक लगाए हैं, मनरो 65 मैचों की 62 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने में सफल हुए हैं।
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में 3 शतक जमाए हैं, बाबर ने यह मुकाम 106 मैचों की 100 पारियों में हासिल किया है।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल ने 72 मैचों की 68 पारियों में 2 शतक लगाए हैं, राहुल एक आक्रमक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज अपनी आक्रमक शैली की बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, मैकुलम ने अपने टी20 करियर में 2 शतक लगाए हैं।
आस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज आरोन फिंच ने भी क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 2 शतक लगाए हैं, फिंच ने 103 मैचों में यह कारनामा किया है।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com