इन प्लेयर्स ने टेस्ट में बनाए सबसे अधिक रन


By Farhan Khan24, Jul 2024 05:24 PMjagran.com

सचिन तेंदुलकर

टेस्ट में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक रन बनाने का खिताब अपने नाम किया। यह रिकॉर्ड अपने आप में ऐतिहासिक है।

सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

आज हम उन महान बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए। आइए इन बल्लेबाजों के बारे में जानें।

जो रूट

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एवं अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 139 मुकाबले खेलते हुए 11,626 रन बनाए हैं।

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट में 149 मैच खेलते हुए 11814 रन बनाए थे।

शिवनारायण चंद्रपॉल

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 164 मुकाबले खेले। इस दौरान इन्होंने कुल 11867 रन बनाए थे।

ब्रायन लारा

साल 1990 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कुल 131 मुकाबले खेले। जिसमें उन्होंने 11953 रन बनाए थे।

कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 134 मुकाबले खेले थे, जिसकी 233 पारियों में उन्होंने 12400 रन बनाए थे।

सर एलेस्टेयर कुक

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान सर एलेस्टेयर कुक ने अपने टेस्ट करियर में कुल 161 मुकाबले खेलते हुए 12472 रन बनाए थे।

इन प्लेयर्स ने अपने टेस्ट करियर में बल्ले से ताबड़तोड़ रन बनाए। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज