2016 में खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए काफी शानदार रहा था।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 में से 8 मैचों में जीत हासिल की थी।
इस दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।
आज हम आपको आईपीएल 2016 के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे।
विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के दौरान कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। इस दौरान कोहली ने आरसीबी की तरफ से 16 मैचों में कुल 973 रन बनाए थे।
डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2016 का खिताब जिताया था। डेविड ने इस दौरान 17 मैचों में 151 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 848 रन भी बनाए थे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से एबी डीविलियर्स ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 168.79 के स्ट्राइक रेट से कुल 687 रन बनाए थे।
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान रहे गौतम गंभीर ने आईपीएल 2016 में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। गंभीर ने उस सीजन में 15 मैचों में 501 रन बनाए थे।
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। शिखर धवन ने आईपीएल 2016 के दौरान 17 मैचों में 116 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 501 रन बनाए थे।