शास्त्रों के अनुसार सूर्य देव की पूजा करने से सुख-समृद्धि के साथ हर कार्य में सफलता मिलती है साथ ही कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है।
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को प्रसन्न करने के कुछ उपाय बताए गए हैं, आइए जानते हैं।
कुंडली में सूर्य देव को मजबूत स्थिति में लाने के लिए हर रविवार को सूर्य देव को जल चढ़ाने के बाद पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाएं।
सूर्य का शुभ प्रभाव पाने के लिए रविवार के दिन किसी जरूरतमंद को गेहूं और तांबे का दान करना चाहिए।
सूर्य देव को तांबे के बर्तन में पिसी हुई हल्दी डालकर जल चढ़ाना चाहिए, ऐसा करने से आपको सूर्य की कृपा प्राप्त होगी।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो रविवार के दिन नमक और तेल नहीं खाना चाहिए।