प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं, वह केदारनाथ, बद्रीनाथ और माना में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किए।
यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए, इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
मंदिर परिसर में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान भोले के सामने सिर झुकाया और गर्भगृह में गए, जहां उन्होंने भगवान केदार का रुद्राभिषेक किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा-अर्चना के बाद मंदिर से बाहर आए, भगवान नंदी का आशीर्वाद लिया और मंदिर की परिक्रमा की।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल की महिलाओं के हाथ से बने खास परिधान चोला डोरा में नजर आए, यह परिधान प्रधानमंत्री को भेंट किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारधाम में आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी दौरा किया, उन्होंने यहां परिक्रमा की और पवित्र जल को अपनी आंखों व ललाट से लगाकर आदि गुरु शंकराचार्य का आशीर्वाद लिया।
उन्होंने यहां पूजा के बाद रोपवे परियोजना का शिलान्यास किया।