प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73 जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम आपको पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताएंगे।
पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है।
पीएम मोदी की शुरुआती शिक्षा वडनगर के भागवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में हुई।
पीएम मोदी के पिता की वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी। इस दौरान उन्होंने 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों को चाय पिलाई।
पीएम मोदी ने 18 साल की उम्र में शादी कर ली थी, लेकिन उसके कुछ सालों बाद यह अपना घर छोड़कर चले गए।
पीम मोदी बचपन में ही आरएसएस का हिस्सा बन गए थे। अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान पीएम मोदी एनसीसी कैडेट का हिस्सा भी रहे।
पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन में लाल कृष्ण आडवाणी को उनका राजनीतिक गुरु माना जाता है। 1995 में पीएम मोदी को राष्ट्रीय सचिव बना दिया गया।
साल 2001 में नरेंद्र मोदी को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने। इसके बाद 2014 में नरेन्द्र मोदी देश के पीएम बने। साल 2019 में एक बार फिर पीएम मोदी ने पीएम पद की शपथ ली।
पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है, जिन्होंने लाल किले के प्राचीर से लगातार देश को 9 बार संबोधित किया है।