प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिवाली मनाने करगिल पहुंचे इस दौरान वह सेना की वर्दी में नजर आए।
2014 में सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री प्रतिवर्ष अपनी दिवाली विभिन्न सैन्य बलों के जवानों संग मनाते रहे हैं।
करगिल में प्रधानमंत्री जवानों के बीच पहुंचे, इस दौरान उन्होने बंदूक से निशाना भी लगाया।
प्रधानमंत्री ने जवानों संग भारत माता की जय के नारे लगाए और जवानों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
इस दौरान जवानों ने देशभक्ति गीतों से समां बांध दिया और प्रधानमंत्री भी ताली बजाते हुए नजर आए।
पीएम एक-एक जवानों से मिले और उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाई। इस दौरान जवानों का जोश देखते ही बन रहा था।
करगिल में मेजर अमित ने पीएम को एक तस्वीर दिखाई। मेजर ने बताया कि यह उस समय की है जब 2001 में वह गुजरात के बालाचट्टी स्थित सैनिक स्कूल में पढ़ते थे।
22 साल पहले गुजरात के तत्कालीन सीएम मोदी ने उन्हें अवॉर्ड दिया था।