PM मोदी ने किया नए संसद भवन का औचक निरीक्षण


By Ashisha Singh Rajput30, Mar 2023 11:07 PMjagran.com

PM एक घंटे इमारत में रहे

प्रधानमंत्री करीब एक घंटे तक इमारत के अंदर रहे। उनके साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी थे।

निरीक्षण करते पीएम मोदी

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने संसद के दोनों सदनों में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया।

श्रमिकों से भी मिले पीएम

इस दौरान उन्होंने निर्माण में लगे श्रमिकों से बातचीत भी की।

निर्माण में हुई देरी

संसद के इस नए भवन का निर्माण पिछले वर्ष नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन इसमें विलंब हो गया।

2020 में रखी गई थी आधारशिला

अब जल्द ही नए संसद भवन के उद्घाटन किए जाने की संभावना है। दिसंबर, 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी।

टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कर रही निर्माण

आधुनिक सुविधाओं वाले नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कर रही है।

निर्माण लागत बढ़ने का है अनुमान

2020 में इसके निर्माण पर 971 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान था, लेकिन माना जा रहा है कि परियोजना पर इसके अधिक की लागत आई है।

दिखेगी भारत की लोकतांत्रिक विरासत

नए संसद भवन में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को दर्शाते हुए एक भव्य संविधान कक्ष होगा।

सारी सुविधाओं का रखा गया ख्‍याल

इसमें संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, समितियों के लिए विभिन्न कक्ष, भोजनालय और पार्किंग के लिए समुचित स्थान होगा।

वंदे भारत ट्रेन अब 10 राज्यों में कराती है यात्रा