पीएम मोदी का खास लुक हर बार कर देता है हैरान


By Shalini Kumari09, Apr 2023 12:12 PMjagran.com

प्रोजेक्ट टाइगर की 50वीं सालगिरह पर पीएम मोदी

प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर आज पीएम मोदी कर्नाटक के टाइगर रिजर्व का दौरा करने पहुंचे हैं। इस दौरान उनके लुक ने सबको हैरान कर दिया।

पीएम मोदी का कूल स्टाइल

अपने कूल सफारी लुक में पीएम मोदी दूरबीन से बांदीपुर टाइगर रिजर्व के खूबसूरत नजारों को देखते हुए नजर आए।

काफी स्टाइलिश है पीएम मोदी का सफारी लुक

टाइगर रिजर्व के दौरे पर प्रिंटेड टी-शर्ट, जैकेट, हैट और ब्राउन पैंट में पीएम मोदी ने लोगों को अपने सफारी लुक का फैन बना लिया है।

पीएम मोदी का साउथ इंडियन लुक

पीएम मोदी ने 2018 में दक्षिण भारत का दौरा किया था, तब उन्होंने पारंपरिक परिधान मुड्डू पहना हुआ था।

मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क का दौरा

पिछले साल अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी कुनो नेशनल पार्क गए थे। उस दौरान उन्हें बेहद खास लुक में देखा गया था।

पीएम मोदी का आर्मी लुक

पीएम मोदी ने नवंबर 2020 में राजस्थान के लोंगेवाला का दौरा किया था। उस दौरान वे आर्मी यूनिफार्म, लंबी सफेद दाढ़ी, आंख पर काला चश्मा, सिर पर हैट और मुंह पर मास्क लगाए नजर आए थे।

केदारनाथ में दिखा पीएम का खास लुक

प्रधानमंत्री मोदी 20 अक्टूबर 2017 को केदारनाथ गए थे। इस दौरान वे कुर्ता-पायजामा के साथ नीले रंग की जैकेट और ग्रे कलर की कोटी पहने हुए थे। साथ ही, उनका शॉल आक्रषण का केन्द्र बना था।

नगालैंड की पारंपरिक वेशभूषा

नगालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल में पीएम मोदी का खास अंदाज देखने को मिला था। वहां वे राज्य की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए थे।

2019 में केदारनाथ धाम पर पीएम का ट्रेडिशनल लुक

2019 में केदारनाथ धाम के दौरे पर पीएम मोदी ने लद्दाख का मुख्य परिधान 'गौंछा' पहना था और कमर पर केसरिया गमछा बांधा था।

भारतीय जनता पार्टी का 43वां स्थापना दिवस