प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुंदर टोपियां व पगड़ी


By Ashisha Rajput17, Sep 2022 05:07 PMjagran.com

पीएम ने पहनी आदिवासियों की पारंपरिक टोपी

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल की रैली के दौरान आदिवासियों की एक फारपंरिक टोपी (हेडगेयर) पहनी थी, जिसे ब्योपा (Byopa) कहते हैं।

कारगिल विजय दिवस पर पीएम

कारगिल विजय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को सलाम किया।

सैनिकों के बीच लोंगेवाला पहुंचे PM

दीवाली पर पिछले सात सालों से लगातार जवानों के बीच दीवली मना रहे पीएम मोदी 2020 भारत-पाक सीमा पर सैनिक ड्रेस में जैसलमेर के लोंगेवाला पहुंचे थे।

हॉर्नबिल फेस्टिवल में पीएम का अंदाज

नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल में पीएम मोदी वहां के लोगों के साथ उनकी ही पोशाक में नजर आए।

पीएम मोदी जन्मदिन 2022

मध्य प्रदेश के कूनो में राष्ट्रीय उद्यान में पीएम मोदी का अपने जन्मदिन पर आठ चीतों को छोड़ते वक्त दिखा अलग अंदाज।

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम की पोशाक

स्वतंत्रता दिवस 2021 के भाषण के लिए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेडिशनल कुर्ते के साथ लाल पैटर्न वाली भगवा पगड़ी और एक लंबी गुलाबी पगडंडी पहनी हुई थी।

केदारनाथ में पीएम

जब पीएम भगवान शिव का आशीर्वाद लेने केदारनाथ गए, तो उन्हें एक लंबे भूरे रंग का कुर्ता पहने देखा गया, पीएम को एक पायजामा और एक काले-पीले-धारीदार पैटर्न के साथ ट्रेडिशनल लुक में नजर आए।

आजादी के अमृत महोत्सव पर

भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे प्रिंट वाले सफेद साफे में नजर आएं। उन्होंने ट्रेडिशनल सफेद कुर्ता, चूड़ीदार पायजामे के ऊपर नीले रंग का जैकेट और ब्लैक कलर का जूते पहना हुआ था।

साल 2020 का आउटफिट

साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साफा भगवा और क्रीम कलर का था। इसके साथ आधी बाजू का कुर्ता पहना था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पगड़ी

वर्ष 2019 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल, पीले व हरे रंगों से बनी लहरिया पैटर्न वाली पगड़ी पहनी थी।

हवा में लहराता पीएम का साफा

साल 2016 स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने लाल व गुलाबी रंग का खूबसूरत साफा पहना था।

कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ते समय PM Modi का दिखा अलग अंदाज, देखें तस्वीरें