PM Vishwakarma Yojana: 5% की ब्याज पर मिलेगा लोन, इतने प्रतिशत मिलेगी सब्सिडी


By Ashish Mishra04, Oct 2023 02:36 PMjagran.com

पीएम विश्वकर्मा योजना

इस योजना के तहत सरकार कारीगरों को कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराएगी। आइए जानते हैं कि लोन लेने वाले लोगों को इस योजना से क्या-क्या लाभ होगें?

बजत का एलान

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस योजना को कारीगरों के लिए लाॅन्च किया है। इसके लिए वित्त वर्ष 2023-24 के बजत में 13,000 करोड़ रुपए का एलान किया गया है।

कारीगरों को मिलेगी सब्जिडी

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोन लेने वाले कारीगरों को सरकार की तरफ से 8 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।

5 प्रतिशत ब्याज पर लोन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इस योजना के तरह सरकार कारीगरों को बिना किसी गिरवी के 5 प्रतिशत की ब्याज पर 3 लाख तक का लोग देगी।

शुरुआत में मिलेगा एक लाख का कर्ज

इस योजना के शुरुआत में कारीगरों को एक लाख का कर्ज दिया जाएगा। लाभार्थी की तरफ से इसका पुनर्भुगतान करने के बाद उसे फिर 2 लाख का भुगतान कर दिया जाएगा।

योजना के लाभार्थी

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ बढ़ई, सुनार, लोहार, राजमिस्त्री, पत्थर की मूर्ति बनाने वाले, नाई और नाव बनाने वाले जैसे 18 लोगों को मिलेगा। इस योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेगें।

वित्तीय सहायता के साथ मिलेगा लाभ

पीएम विश्वकर्मा स्कीम में वित्तीय सहायता के साथ एडवांस स्किल ट्रेनिंग, आधुनिक डिजिटल टेक्नोलॉजी का ज्ञान, डिजिटल पेमेंट और घरेलू मार्केट के बारे में बताया गया है।

योजना में मिलेगी स्किल ट्रेनिंग

इस योजना के तहत 5 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान रोजाना 500 रुपए का भुगतान भी किया जाएगा।

पढ़ते रहें

बिजनेस से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

क्रेडिट स्कोर अच्छा क्यों होना चाहिए? जानें