भारत में पोको का नया फोन इस हफ्ते लांच होने वाला है। यूजर्स को इसका लंबे समय से इंतजार था।
एम सीरीज का यह फोन भारत में 5 अगस्त को लांच हो रहा है। फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे यह लांच होगा।
इसकी जानकारी पोको इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने ट्वीट के माध्यम से दी।
हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन ऐसी संभावना है कि यह फोन पोको एम 4 प्रो 5 जी का स्थान ले सकता है।
हालांकि ऐसी संभावना है कि कंपनी जल्द ही इसके स्पेसिफिकेशन डिटेल्स जारी कर सकती है।
उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में 4th जेनरेशन स्नैपड्रैगन, 6.79 इंच की एलसीडी स्क्रीन और 5000 mAh बैटरी मिल सकती है।
इसमें रेक्टेंगुलर कैमरा को दिखाया गया है, जिसमें दो रियर कैमरा सेंसर के साथ फ्लैश भी है।
पोको एम 6 प्रो के दाहिने किनारे पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिया गया है।
टेक्नॉलॉजी से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com