वेस्टइंडीज के इस प्लेयर का नाम शानदार आलराउंडर में शुमार है। वह एक बेहतरीन हिटर हैं, मैदान पर खेलते हुए उनके लंबे-लंबे छक्के देखे जा सकते हैं।
आईपीएल हो या फिर वेस्टइंडीज के लिए कोई मैच पोलार्ड की बैटिंग के फैन सब जगह हैं। अपनी धुंआधार बैटिंग से बॉलर्स के पसीने छुड़ाने में माहिर हैं।
हालांकि पोलार्ड अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनका बल्ला जमकर बोल रहा है।
वह कई लीगों में हिस्सा लेते रहे हैं। इस समय चल रही कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर से बल्ले से शानदार पारी खेली है।
इस लीग के एक मैच में एक ओवर की पांच गेंदों में पोलार्ड ने 4 छक्के जड़े, जिनकी लंबाई जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
इन चार छक्कों में पोलार्ड ने 3 छक्के 100 मीटर से अधिक दूरी के थे। इस मैच में पोलार्ड की सबसे लंबी हिट 107 मीटर की थी।
वहीं अन्य शॉट्स की बात करें तो 101 और 102 मीटर के छक्के लगाए, जबकि एक छक्का 95 मीटर का लगाया।
वहीं पोलार्ड के सबसे लंबे छक्के की बात करें तो उनके नाम 110 मीटर का सिक्स लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM