Post Office Fixed Deposit Scheme: इस स्कीम से कुछ सालों में मिलेगा डबल मुनाफा


By Amrendra Kumar Yadav26, Sep 2023 09:00 PMjagran.com

Post Office Fixed Deposit Scheme

पोस्ट ऑफिस समय-समय पर कई स्कीम्स निकालता है जिनमें निवेश करना फायदे का सौदा होता है। पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम्स निवेश करने के लिए बेहतर विकल्प हैं।

अच्छा रिटर्न

इन स्कीम्स में निवेश करके आप अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। लोग उन्हीं जगहों में निवेश करना पसंद करते हैं जहां पर गारंटीशुदा रिटर्न मिलने की संभावना हो। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम सबसे बेहतर ऑप्शन हैं।

कहां करा सकते हैं एफडी

एफडी की सुविधा बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों जगह मिलती है। इनमें निवेश करके आप बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

नई ब्याज दरें

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम्स में 6.6 फीसदी प्रति वर्ष ब्याज मिल रहा है, पहले यह दर 5.5 प्रतिशत थी।

2 वर्ष की अवधि

वहीं अगर आप दो वर्ष के लिए एफडी करते हैं तो आपको 6.8 फीसदी की दर से ब्याद मिलता है जो कि पहले 5.7 फीसदी था।

3 वर्ष की अवधि

वहीं 3 वर्ष की अवधि के लिए एफडी करेंगे तो तो आपको 6.9 फीसदी की दर से रिटर्न प्राप्त होगा, जो पहले 5.8 फीसदी था।

5 वर्ष की अवधि

इसी तरह से 5 वर्ष के लिए एफडी करने पर आपको 7 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है, जो पहले 6.7 फीसदी तक मिलता था।

डबल पैसा

अगर आप 1 लाख रूपये को 5 वर्ष के लिए एफडी में लगाते हैं तो 7 फीसदी की दर से इसका ब्याज 41,478 रूपये मिलेगा, वहीं अगर इसी पैसे को 10 वर्ष के लिए एफडी कराते हैं तो ब्याज की राशि 1,00,160 रूपये मिलेगी यानी कि कुल रिटर्न 2,0,160 रूपये प्राप्त होंगे।

पढ़ते रहें

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

Post Office Schemes: इन स्कीम्स में करें निवेश, मिलेगा डबल मुनाफा