सभी लोग पैसों को सेव करने के बाद उन्हें किसी ऐसी जगह इनवेस्ट करना चाहते हैं, जहां पर उन्हें बेहतर रिटर्न मिल सके। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं।
इन स्कीम्स में निवेश करना बहुत सुरक्षित माना जाता है। इसके साथ ही इनमें हाई रिटर्न भी मिल सकता है।
यह पोस्ट ऑफिस की बहुत ही पॉपुलर स्कीम है। यह स्कीम पैसों की सुरक्षा की गारंटी देती है, साथ ही बेहतर रिटर्न भी देती है।
केंद्र सरकार ने हाल ही में पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ब्याज दर को 6.2 से बढ़ाकर 6.5 कर दी गई है।
इस स्कीम में निवेश करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा इस स्कीम में माता-पिता अपने बच्चों के नाम पर भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में ज्वाइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा दी गई है।
इस स्कीम में 100 रूपये की राशि से निवेश कर सकते हैं। 10 साल तक के लिए इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है।
इस स्कीम में लगातार 10 साल तक हर महीने तय राशि निवेश करने पर मोटा मुनाफा मिल सकता है।
अगर आप 5,000 रूपये प्रतिमाह इस स्कीम में जमा करते हैं तो 10 साल बाद आपको 8 लाख से अधिक धनराशि प्राप्त होगी। इसके अलावा यदि ब्याज राशि बढ़ती है तो इससे अधिक धनराशि भी मिल सकती है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com