धूप और प्रदूषण का सामना होने पर स्किन पर कालापन आता है, इससे बचाव के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं।
आलू का रस स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, इसके इस्तेमाल से स्किन संबंधी बहुत सी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
आलू में पोटैशियम, विटामिन्स, नियासिन और थाइमिन जैसे तत्व पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।
आलू का फेस पैक स्किन संबंधी बहुत सी परेशानियों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है, इसके इस्तेमाल से टैनिंग, रिंकल्स, मुहांसो आदि से छुटकारा मिलता है।
इसका फेस पैक बनाने के लिए एक आलू को कद्दूकस कर लें, कटोरी में लेकर इसमें नींबू का रस, बेसन और दूध मिक्स करें।
इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं, ऐसा करने से चेहरे पर उपस्थित दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा और स्किन में निखार आएगा।
चेहरे पर निखार लाने के लिए आलू को पीसकर इसका रस निकालकर चेहरे पर लगाने से बहुत फायदा मिलता है। इससे चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है और एजिंग का असर भी कम होता है।
चेहरे पर झाइयां दिख रही हैं तो इस समस्या से राहत के लिए आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आलू के रस को 15 मिनट तक रोजाना लगाएं। ऐसा करने से झाइयां दूर होती हैं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com