आदिपुरुष के इन डायलॉग्स को सुन पकड़ लेंगे माथा


By Shradha Upadhyay17, Jun 2023 11:04 PMjagran.com

आदिपुरुष

हाल में 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित है।

फिल्म के डायलॉग

वही इस फिल्म के कुछ डायलॉग की फैंस जमकर आलोचना कर रहे हैं।

बहनों को हाथ

'जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा। उनकी लंका लगा देंगे।

हनुमान जी

एक सीन में हनुमान जी बोलते हैं 'कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की

रावण

रावण बने सैफ अली खान का इस फिल्म में एक डायलॉग है 'मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया, अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है'

राक्षस

एक सीन में राक्षस बोलता है तेरी बुआ का बगीचा है क्या, जो यहां हवा खाने चला आया है

विभीषण

विभीषण का डायलॉग है आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं।

बजट

यह फिल्म ओम राउत के डायरेक्शन में बनी है। फिल्म 500 करोड़ से भी ज्यादा के बजट में बनकर तैयार हुई है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

इन बी टाउन हसीनाओं ने ऐसे घटाया वजन