पिछले साल टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत रुड़की के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए थे।
सर्जरी के बाद ऋषभ पंत चोट से रिकवर हो रहे हैं। हाल में ऋषभ ने सोशल मीडिया पर अपने ठीक होने का फोटो शेयर किया था।
इस बीच, एक और भारतीय क्रिकेटर की ऐसे ही एक हादसे में बाल-बाल जान बची है। फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं।
इस भारतीय क्रिकेटर का नाम प्रवीण कुमार है, जो टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रह चुके हैं। प्रवीण के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड्स है।
मंगलवार देर रात मंगलवार देर रात मेरठ के कमिश्नर आवास के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी।
इस हादसे में प्रवीण कुमार बच गए। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचीं और उन्होंने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया।
हादसे के बाद कार में प्रवीण कुमार के साथ उनका बेटा भी था। गनीमत रही कि दोनों को गंभीर चोट नहीं आई।
प्रवीण के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक वे 6 टेस्ट, 68 वनडे, 10 टी20 इंटरनेशनल और कुल 119 आईपीएल मैच खेल चुके हैं।
इस दौरान प्रवीण ने टेस्ट में 27, वनडे में 77, टी20 इंटरनेशनल में 8 और आईपीएल में कुल 90 विकेट चटकाए।