होली का त्यौहार बस आने ही वाला है, आप में से अधिकांश लोग रंगों के इस त्योहार को मनाने की तैयारियों में व्यस्त होंगे।
अपनी त्वचा और बालों को गुलाल, रंगों और पिचकारी से बचाना न भूलें क्योंकि होली के हानिकारक रंग स्किन और बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।
आइए जानते हैं कि होली के रंग किस तरह नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ब्लीच करने से आपकी त्वचा पर जलन और लालिमा आ जाती है। अगर उसके ऊपर होली का रंग भी लगा दिया जाए तो, स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
होली से पहले स्किन ट्रीटमेंट न कराएं, यह आपकी त्वचा की ऊपरी परत को नाजुक बना देते हैं। ऐसे में होली का रंग आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।
होली खेलने से पहले कभी भी फेशियल न कराएं, वरना रंग आपकी त्वचा को इरिटेट कर सकते हैं। फैशियल के बाद आपकी स्किन नाजुक हो जाती है और होली का रंग से आपकी त्वचा पर रेडनेस हो सकती हैं।
होली खेलते समय केमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल न करें, ये रंग आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।