होली खेलने से पहले न करें ये 4 गलतियां


By Mahak Singh24, Feb 2023 03:16 PMjagran.com

होली

होली का त्यौहार बस आने ही वाला है, आप में से अधिकांश लोग रंगों के इस त्योहार को मनाने की तैयारियों में व्यस्त होंगे।

रंगों की होली

अपनी त्वचा और बालों को गुलाल, रंगों और पिचकारी से बचाना न भूलें क्योंकि होली के हानिकारक रंग स्किन और बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।

हानिकारक रंग

आइए जानते हैं कि होली के रंग किस तरह नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ब्लीच न करें

ब्लीच करने से आपकी त्वचा पर जलन और लालिमा आ जाती है। अगर उसके ऊपर होली का रंग भी लगा दिया जाए तो, स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

स्किन ट्रीटमेंट न कराएं

होली से पहले स्किन ट्रीटमेंट न कराएं, यह आपकी त्वचा की ऊपरी परत को नाजुक बना देते हैं। ऐसे में होली का रंग आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।

फेशियल न कराएं

होली खेलने से पहले कभी भी फेशियल न कराएं, वरना रंग आपकी त्वचा को इरिटेट कर सकते हैं। फैशियल के बाद आपकी स्किन नाजुक हो जाती है और होली का रंग से आपकी त्वचा पर रेडनेस हो सकती हैं।

केमिकल युक्त रंग

होली खेलते समय केमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल न करें, ये रंग आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें Jagran.com के साथ

फ्रिज में कभी नहीं रखनी चाहिए ये 5 चीजें