प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 5G सेवा की शुरुआत की। इस 5G कार्यक्रम में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहें।
इस दौरान पीएम मोदी के रिलायंस कंपनी के मुकेश अंबानी और भारती एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मौजूद रहे।
देश में 5G सेवा शुरू होने के बाद संचार क्रांति के एक नए युग की शुरुआत होगी। इससे सीम लेस कवरेज, हाई डाटा रेट, लो लेटेंसी और अत्यधिक विश्वसनीय संचार प्रणाली की सुविधा मिलेगी।
5G पांचवीं पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क है। 1G, 2G, 3G और 4G के बाद यह नया वैश्विक वायरलेस मानक है।
5G की स्पीड 20 GB प्रति सेकेण्ड की होगी। 4G के मुकाबले इसे 30 गुना तक तेज माना जा रहा है।
4G में अभी 3 घंटे तक किसी HD फिल्म को डाउनलोड करने में 7-8 मिनट का समय लगता था लेकिन 5G में इसी फिल्म को कुछ सेकेण्ड में डाउनलोड कर सकेंगे।
5G, 4G से बेहतर स्पेक्ट्रम का उपयोग करता है। 4G की तुलना में 5G में कम स्पेक्ट्रम में ज्यादा लोग सेवा ले सकेंगे।