पार्टी हो या फंक्शन PM मोदी की ये जैकेट्स हैं परफेक्ट


By Priyam Kumari13, Nov 2024 11:33 AMjagran.com

पीएम मोदी जैकेट स्टाइल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने स्टाइल को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। तो वहीं, वह हर फंक्शन में अपने अलग-अलग जैकेट से लोगों का ध्यान खींचते हैं। दरअसल, मर्केट में अब मोदी जैकेट की बहुत धूम है और सभी को ये जैकेट्स काफी भा रहे हैं।

मोदी जैकेट का ट्रेंड

हाल के वर्षों मे, मोदी जैकेट ने फैशन की दुनिया में तूफान मचा दिया है। इन जैकेट्स को ज्यादातर लोग नेहरू जैकेट के नाम से जानते थे, लेकिन अब मोदी जैकेट के नाम से मशहूर है।

मोदी जैकेट हर फंक्शन के लिए परफेक्ट

कोई भी फॉर्मल इवेंट हो या फंक्शन, मेंस नेहरू जैकेट ही पहनना पसंद करते हैं। इनसे बेहतर कोई आउटफिट नहीं है। इनको पहनकर बहुत ही स्टाइलिश और डिसेन्ट लुक मिलता है। ये पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल होती हैं।

स्टाइलिश पुरुष की पहली पसंद

देशभर में पुरुष अब मोदी जैकेट को अपना रहे हैं, इसे कई तरह के कपड़ों के साथ पहन सकते हैं। यह हर स्टाइलिश पुरुष के वार्डरोब का हिस्सा बन गया है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

कुर्ता पायजामा के साथ करें ट्राई

आप इन्हें कुर्ता पायजामा के साथ पहन सकते हैं, ये मोदी जैकेट दिखने में भी अच्छी लगती हैं। इन जैकेट को आप शादी फंक्शन के अलावा, खास मौके पर भी पहन सकते हैं।

शर्ट और पैंट के साथ करें पेयर

ब्लैक कलर की यह मोदी जैकेट काफी फेमस है। इसे आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों ही तरह से स्टाइल कर सकते हैं। इसका फैब्रिक काफी मुलायम होता है। आप इस जैकेट को शर्ट और पैंट के साथ पेयर कर सकते हैं।

धोती-कुर्ता के साथ करें कैरी

अगर आप किसी धर्मिल स्थल पर जाने का सोच रहे हैं और समझ नहीं आ रहा क्या पहने, तो आपके लिए धोती और कुर्ते के साथ मोदी जैकेट एकदम परफेक्ट है। वहीं, ये आपको स्टाइलिश दिखने में मदद करेगा।

चूड़ीदार पजामा पर लगेंगे कमाल

अगर आप शादी फंक्शन के लिए आउटफिट ढूंढ रहे हैं, तो ये मोदी ड्रेस आपके लिए बेस्ट है। इसमें पीएम मोदी ने चूड़ीदार कुर्ता-पजामा के साथ हाफ कोट जैकेट कैरी किया हुआ है। आप भी इस लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं।

हर फंक्शन में फॉर्मल और एथनिक लुक्स के लिए आप भी ये मोदी जैकेट ट्राई कर सकते हैं। इसमें आप क्लासी और स्टाइलिश नजर आएंगे। इसी तरह की और भी जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

झुर्रियां होंगी कम, नारियल तेल में मिलाकर लगाएं यह चीज