भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक उज्जैल में स्थित महाकालेश्वर मंदिर भी है।
महाकाल कॉरिडोर के प्रथम चरण का काम पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कॉरिडोर का उद्धाटन 11 अक्टूबर को करेंगे।
नवनिर्मित महाकाल प्रांगण में छोटी-बड़ी मिलाकर करीब 200 मूर्तियां स्थापित की गई हैं।
माला के 108 मनकों की तरह महाकाल प्रांगण में 108 स्तंभ बनाए गए हैं। इसकी वजह यह है कि सनातन धर्म में 108 अंक का बहुत महत्व है।
इन पर भगवान शंकर, कार्तिकेय और गणेश के चित्र भी उकेरे गए हैं।
20.25 हेक्टेयर में बने करीब 920 मीटर लंबे महाकाल प्रांगण में स्थापित मूर्तियां अपनी कहानी स्वयं बयां कर रही हैं।
इन मूर्तियों का निर्माण 2019 में शुरु हुआ था, इसके दूसरे चरण का निर्माण कार्य 2023-24 में पूरा होगा।