प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को भारत में 5G सेवाओं का शुभारंभ करेंगे।
इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल और वोडाफोन इंडिया के कुमार मंगलम बिरला भी मौजूद रहेंगे।
5G पांचवीं जेनरेशन की तकनीक है जो फास्ट मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर काम करेगी। 5G नेटवर्क 20 Gb प्रति सेकेण्ड की स्पीड देगी।
5 G सेलुलर नेटवर्क की पांचवीं पीढ़ी है, जो नई क्षमताओं को ला रही है।
5 G यूजर तीन घंटे की HD फिल्म को कुछ ही सेकंड में डाउनलोड कर सकेंगे। फिलहाल 4G में फिल्म को डाउनलोड करने के लिए 7-8 मिनट का समय लगता है।
दक्षिण कोरिया, चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका ऐसे देश हैं। जो 5G तकनीक के निर्माण और तैनाती में दुनिया का नेतृत्व करते हैं।
5G सेवा रिलायंस जिओ और भारती एयरटेल कंपनी भी ऐलान कर चुकी है कि देश में 5G सेवा अक्टूबर माह में शुरू हो जाएगी।