1 अक्टूबर से भारत में लॅान्च होगी 5G सेवा, जाने इसकी खासियत


By Abhishek Pandey30, Sep 2022 05:30 PMjagran.com

5G सेवा का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को भारत में 5G सेवाओं का शुभारंभ करेंगे।

ये दिग्गज भी रहेंगे मौजूद

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल और वोडाफोन इंडिया के कुमार मंगलम बिरला भी मौजूद रहेंगे।

क्या है 5G नेटवर्क

5G पांचवीं जेनरेशन की तकनीक है जो फास्ट मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर काम करेगी। 5G नेटवर्क 20 Gb प्रति सेकेण्ड की स्पीड देगी।

पांचवीं पीढ़ी

5 G सेलुलर नेटवर्क की पांचवीं पीढ़ी है, जो नई क्षमताओं को ला रही है।

विशेषताएं

5 G यूजर तीन घंटे की HD फिल्म को कुछ ही सेकंड में डाउनलोड कर सकेंगे। फिलहाल 4G में फिल्म को डाउनलोड करने के लिए 7-8 मिनट का समय लगता है।

दुनिया में 5 G

दक्षिण कोरिया, चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका ऐसे देश हैं। जो 5G तकनीक के निर्माण और तैनाती में दुनिया का नेतृत्व करते हैं।

ये कम्पनियां लॅान्च करेंगी

5G सेवा रिलायंस जिओ और भारती एयरटेल कंपनी भी ऐलान कर चुकी है कि देश में 5G सेवा अक्टूबर माह में शुरू हो जाएगी।

IPS पति-IAS पत्नी दोनो बने सोशल मीडिया स्टार