पृथ्वी शॉ ने घुटने की सर्जरी के क़रीब छह महीने बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी करते हुए, अपने दूसरे ही मैच में धमाकेदार शतक जमाया।
पृथ्वी शॉ ने छत्तीसगढ़ के ख़िलाफ़ शानदार शतक जमाकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया।
शॉ ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 185 गेंदों में 18 चौके और तीन छक्के की मदद से 159 रन बनाए।
40 बार की रणजी चैंपियन मुंबई ने पहले दिन स्टंप्स के समय 86 ओवर में चार विकेट खोकर 310 रन बनाए।
पृथ्वी शॉ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो बार पहले दिन के पहले सत्र में 2 शतक जमाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
पृथ्वी शॉ ये कारनामा पिछले साल भी रणजी ट्रॉफी में कर चुके हैं, जब उन्होंने गुवाहाटी में असम के खिलाफ शतक मारा था।
असम के ख़िलाफ़ उन्होंने 379 रन की मैराथन पारी खेली थी। पृथ्वी ने अपना आख़िरी टी20 इंटरनेशनल और वनडे मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेला था।
पिछले साल पृथ्वी शॉ ने चोटिल होने से पहले, इंग्लैंड के वनडे कप में नॉर्थेम्प्टनशायर के लिए ऐतिहासिक 244 रन की पारी खेली थी.।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com