World Cup 2023: क्विंटन डी कॉक विराट और हिटमैन को पछाड़कर पहले नंबर पर


By Amrendra Kumar Yadav25, Oct 2023 01:32 PMjagran.com

क्विंटन डी कॉक

दक्षिण अफ्रीक के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। डी कॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के 23 वें मैच में शानदार बल्लेबाजी की।

174 रनों की पारी

बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में डी कॉक ने 174 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

15 चौके और 7 छक्के

डी कॉक ने मात्र 140 गेंदों का सामना कर 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से ये रन बनाए। विश्व कप में डी कॉक के 407 रन हो गए हैं।

कोहली और रोहित को छोड़ा पीछे

इसी के साथ डी कॉक ने कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले कोहली 354 रनों के साथ टॉप पर थे तो वहीं रोहित 311 रन बनाकर दूसरे स्थान पर थे।

टॉप-5 बल्लेबाज

विश्व कप 2023 में 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में डी कॉक, कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान और रचिन रविंद्र शामिल हैं।

डी कॉक का तीसरा शतक

डी कॉक का इस विश्व कप का यह तीसरा शतक है। वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक से अधिक शतक लगाए हैं।

81.40 की औसत से बनाए रन

इस विश्व कप में डी कॉक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। डी कॉक ने 81.40 की औसत से ये रन बनाए हैं।

कोहली की औसत सबसे ज्यादा

वहीं विराट कोहली ने इस विश्व कप में 118 की औसत से रन बनाए हैं। कोहली शानदार फॉर्म में हैं और अब तक 354 रन बना चुके हैं।

पढ़ते रहें

स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

टेस्ट क्रिक्रेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप 5 में दो भारतीय