World Cup 2023: क्विंटन डी कॉक ने रचा इतिहास, तोड़ा संगकारा का रिकॉर्ड


By Farhan Khan03, Nov 2023 10:00 AMjagran.com

वनडे वर्ल्ड कप 2023

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। बुधवार को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया।

साउथ अफ्रीका की जीत

साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 357 रनों का स्कोर बनाया जबकि न्यूजीलैंड 167 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

क्विंटन डिकॉक

इसी मैच में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने शानदार पारी खेली। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना चौथा शतक ठोका।

500 रन

इसके साथ ही डिकॉक इस विश्व कप में 500 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने अभी तक खेले 7 मैचों में कुल 545 रन जड़े।

कुमार संगकारा

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डिकॉक ने कुमार संगकारा का आठ साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाला है। कुमार ने 2015 में 541 रन जड़े थे।

एडम गिलक्रिस्ट

वहीं इस लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट का नाम भी आता है। एडम ने 2007 में 453 रन बनाए थे। डिकॉक संगकारा और गिलक्रिस्ट दोनों से आगे निकल गए हैं।

जैक कैलिस

डिकॉक से पहले यह रिकॉर्ड जैक कैलिस के नाम था, जिन्होंने विश्व कप के एक सीजन में साउथ अफ्रीका की ओर से 485 रन साल 2007 में बनाए थे।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

शाहीन अफरीदी बने नंबर 1 गेंदबाज, बाबर पर मंडरा रहा है खतरा