Radha Ashtami 2023: अपनों को भेजें ये खास संदेश


By Amrendra Kumar Yadav23, Sep 2023 12:45 PMjagran.com

राधा अष्टमी

कृष्ण जन्माष्टमी के बाद राधा अष्टमी का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस दिन राधा जी की पूजा करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलते हैं।

खास संदेश

इस खास मौके पर आप अपने प्रियजनों को ये बेहद खास संदेश भेजकर राधा अष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

राधिका गोरी

एक तरफ सांवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चांद-चकोरी

प्यार का अर्थ

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनिया को प्यार का सही अर्थ जो समझाना था राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

किस्मत बदल गई

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई, जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, राधे रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई

राधा नाम

वैकुंड में भी ना मिले जो वो सुख, कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है, कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे, समाधान तो बस श्री राधे के नाम में है।

कर भरोसा राधे नाम का

कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खाएगा हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आएगा

राधा-कृष्ण का प्रेम

प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि, राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Radha Ashtami 2023: इस दिन करें ये खास उपाय, पूरे होंगे सभी काम