कृष्ण जन्माष्टमी के बाद राधा अष्टमी का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस दिन राधा जी की पूजा करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलते हैं।
इस खास मौके पर आप अपने प्रियजनों को ये बेहद खास संदेश भेजकर राधा अष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
एक तरफ सांवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चांद-चकोरी
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनिया को प्यार का सही अर्थ जो समझाना था राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई, जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, राधे रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई
वैकुंड में भी ना मिले जो वो सुख, कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है, कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे, समाधान तो बस श्री राधे के नाम में है।
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खाएगा हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आएगा
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि, राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं।
आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com