राधा जी के इन सुंदर नामों पर रखें लाडो का नाम


By Amrendra Kumar Yadav31, Jul 2023 04:47 PMjagran.com

बच्चे का नाम

हर पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम अलग और यूनीक रखना चाहता है, इसके लिए वे तरह-तरह के नामों का चयन करते हैं।

स्टार किड्स के नाम

कुछ लोग अपने बच्चे-बच्ची का नाम स्टार किड्स के नाम रखते हैं तो वहीं कुछ लोग अपने बच्चों का नाम भगवान और देवियों के नाम रखते हैं।

राधाजी

भगवान कृष्ण की ही भांति राधा जी के भी अनेक नाम हैं, जिन नामों से वे पुकारी जाती हैं।

राधी जी के नाम

राधारानी के अलग-अलग नामों के अलग-अलग मतलब हैं। इन नामों को अपनी बच्ची का नाम रख सकते हैं।

क से नाम

अगर बच्ची का नाम के से रखना चाहती हैं तो केशवी, कामेसी, कृष्णानंद प्रदायिनी, कनवी, किसोरी रख सकते हैं।

म और ग से नाम

इन अक्षरों से नाम रखना चाहते हैं तो गौरंगी, गोपी, मनमयी, मदनमोहिनी, मति रख सकते हैं।

ज और स

इन अक्षरों से नाम रखना है तो जया, जीवा, जया-प्रदा, सुभा, सुभांग, शमली रख सकते हैं।

राधिका जी के अन्य नाम

राधा जी के अन्य नामों में नित्य, विमलांगी, अपराजिता, धात्री, अमोहा, ऋद्धिका है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

सुबह उठने में आलस करें बच्चे, अपनाएं ये उपाय