भारतीय रेलवे भारत के आम लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा माना जाता है।
हर दिन लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से ट्रेवल करते हैं।
ऐसे में आपको रात में सफर करते वक्त ट्रेन के इन नियमों के बारे में पता होना चाहिए नहीं तो भारी जुर्माना लग सकता है।
रेलवे के नियम के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोई दूसरा यात्री आपकी बर्थ पर नहीं बैठ सकता।
रेलवे के मुताबिक रात में यात्रियों की नींद खराब न हों, इसके लिए नाइट लाइट को छोड़कर अन्य सभी लाइट को बंद करना होगा।
नियमों के अनुसार रात में सफर के दौरान आपका कोई भी सहयात्री रात में तेज आवाज में मोबाइल फोन पर बात नहीं कर सकता।
इसके अलावा देर रात में तेज आवाज में भी गाना सुनने की मनाही है।
रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक टीटीई आपके टिकट को चेक नहीं कर सकता है।
यात्रियों की नींद न खराब हो इसके लिए रेलवे ने यह खास नियम बनाया है। इनका उल्लंघन करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।