देशभर में बारिश बनी मुसीबत, कहीं सड़कें हुई लबालब तो कहीं हाईवे जाम


By Abhishek Pandey08, Oct 2022 01:48 PMjagran.com

देशभर में बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है।

आफत की बारिश

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन चुकी है।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। शनिवार को मुंबई के कई हिस्सों में बारिश के चलते जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।

राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित

चंपावत में वर्षा का सिलसिला जारी है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग से लेकर घाट तक कई स्थानों पर मलबा गिर रहा है, जिससे बार-बार आवागमन बाधित हो रहा है।

यूपी में और होगी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार 08-11 अक्टूबर के दौरान उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

हरियाणा और राजस्थान

08 और 09 अक्टूबर को हरियाणा में बारिश होने की उम्मीद है। इसके साथ ही शनिवार और रविवार को पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है।

मध्यप्रदेश

8 और 10 अक्टूबर के बीच पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

नई वर्दी के साथ नजर आएगी भारतीय वायुसेना, देखें झलक