राजस्थान के विधानसभा चुनावों की तारीख में चुनाव आयोग ने बदलाव किया है। अब वोटिंग 25 नवंबर को होगी, इससे पहले वोटिंग की तारीख 23 नवंबर तय थी।
दरअसल 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। इस दिन राजस्थान में शादी के लिए बड़ा मुहूर्त होता है। इस दिन राजस्थान में हजारों की संख्या में शादियां होती हैं।
इस दिन राजस्थान में करीब 50,000 से अधिक शादियां हैं। ऐसे में चुनाव आयोग को आशंका थी कि कहीं शादियों के चलते मतदान प्रभावित न हो।
23 नवंबर यानी देवउठनी के दिन चुनाव होने से मतदाता भी काफी चिंतित थे। ऐसे में चुनाव की तारीखों में बदलाव होने से आमजनों को भी सुविधा हुई है।
ऐसे में चुनाव के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। अब चुनावों की अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी होगी। वहीं नामांकन करने का आखिरी दिन 6 नवंबर होगा।
7 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी व 9 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। उसके बाद मतदान 25 नवंबर को होना है।
हालांकि नतीजों की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
राजनीति से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com