राजस्थान ने बनाया रिकॉर्ड, 15 साल बाद मिली ऐतिहासिक जीत


By Farhan Khan13, Apr 2023 05:53 PMjagran.com

आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला गया।

राजस्थान रॉयल्स

इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे।

चेन्नई सुपर किंग्स

जबकि चेन्नई 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई, जिसके चलते राजस्थान ने जीत का परचम अपने नाम किया।

दूसरी जीत

यह जीत राजस्थान के लिए बेहद खास रही क्योंकि चेपॉक में यह राजस्थान की CSK के खिलाफ दूसरी जीत थी।

पहली जीत

पहली जीत राजस्थान को साल 2008 में मिली थी। मुकाबला 24 मई को खेला गया था, जिसमें राजस्थान ने चेन्नई को 10 रन से हराया था।

15 साल

इसके बाद बीते 15 सालों में राजस्थान एक भी बार चेन्नई को चेपॉक में शिकस्त नहीं दे पाई थी।

7 बार मुकाबला

बीती रात हुए मुकाबले से पहले चेपॉक में चेन्नई और राजस्थान की टीमें 7 बार भिड़ी थीं।

6 बार चेन्नई जीती

इनमें पहला मुकाबला राजस्थान द्वारा जीतने के बाद पिछले 6 मुकाबलों से चेन्नई की टीम ही जीतती आ रही थी।

देखते रहे

क्रिकेट से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए देखते रहे jagran.com

इन वजहों से CSK, राजस्थान से हारी