आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला गया।
इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे।
जबकि चेन्नई 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई, जिसके चलते राजस्थान ने जीत का परचम अपने नाम किया।
यह जीत राजस्थान के लिए बेहद खास रही क्योंकि चेपॉक में यह राजस्थान की CSK के खिलाफ दूसरी जीत थी।
पहली जीत राजस्थान को साल 2008 में मिली थी। मुकाबला 24 मई को खेला गया था, जिसमें राजस्थान ने चेन्नई को 10 रन से हराया था।
इसके बाद बीते 15 सालों में राजस्थान एक भी बार चेन्नई को चेपॉक में शिकस्त नहीं दे पाई थी।
बीती रात हुए मुकाबले से पहले चेपॉक में चेन्नई और राजस्थान की टीमें 7 बार भिड़ी थीं।
इनमें पहला मुकाबला राजस्थान द्वारा जीतने के बाद पिछले 6 मुकाबलों से चेन्नई की टीम ही जीतती आ रही थी।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए देखते रहे jagran.com