हंसता खेलता परिवार छोड़ गये कॉमेडी सरताज राजू श्रीवास्तव


By Abhishek Pandey22, Sep 2022 12:43 PMjagran.com

नहीं रहे गजोधर भैया

भारतीय कॅामेडी जगत के सरताज राजू श्रीवास्तव का बुधवार को 58 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया।

एम्स में थे भर्ती

पिछले लम्बे समय से गजोधर भैया बीमारी से लड़ रहे थे, लेकिन अंत में जिंदगी से जंग हार गए। इसके साथ ही हास्य कलाकार अपने पीछे हंसता खेलता पूरा परिवार छोड़ गए।

जीवन परिचय

25 दिसंबर 1963 को कानपुर के एक मध्यम वर्गीय परिवार में राजू श्रीवास्तव का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम रमेश चन्द्र श्रीवास्तव था, जो एक कवि थे और बलाई काका के नाम से मशहूर थे।

करियर

राजू श्रीवास्तव ने बचपन से ही कॅामेडियन बनने का सपना देखना शुरु कर दिया था, इस सपने को पूरा करने के लिए राजू ने कई स्टेज और टीवी शो में भी काम किया।

परिवार

राजू श्रीवास्तव अपने छह भाई और एक बहन के बीच चौथे नंबर के थे। राजू के सबसे बड़े भाई राजेंद्र श्रीवास्तव और प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते हैं।

कानपुर में निवास

तीसरे नंबर के भाई रमन श्रीवास्तव, धर्म श्रीवास्तव और उनकी बहन सुधा श्रीवास्तव शादी के बाद से परिवार के साथ कानपुर के रामकृष्ण नगर में रह रही हैं।

राजू श्रीवास्तव के बच्चें

मनोरंजन इंडस्ट्री में स्टैंड अप कॉमेडी के पुरोधा माने जाने वाले राजू श्रीवास्तव अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं।

Divyanka Tripathi की क्यूट अदाओं पर फ़िदा हुए फैंस