रक्षाबंधन पर गेस्ट के लिए बनाएं ये 8 लजीज डिशेज


By Shradha Upadhyay26, Aug 2023 09:00 AMjagran.com

त्यौहार सीजन

त्यौहारों का सीजन आते ही हम घर की सफाई, कपड़े के अलावा एक जरूरी काम करते हैं। वो है मेहमानों के लिए लजीज पकवान बनाना। जो कि अधिकतर हर फेस्टिवल पर हर घर में बनाए जाते हैं।

रक्षाबंधन

ऐसे में आज रक्षाबंधन का त्यौहार बेहद नजदीक आने वाला है। जो कि इस साल 30 और 31 अगस्त को मनाया जा रहा है। ऐसे में आज हम आपके गेस्ट के लिए लाए हैं रक्षाबंधन स्पेशल शानदार डिशेज।

दही बड़े

दही बड़े ज्यादातर हर त्यौहार पर बनाए जाते हैं। इनको बनाना बेहद आसान होने के साथ यह काफी स्वादिष्ट भी लगते हैं।

ढोकला

ढोकला लाइट होने के साथ खाने में सभी आयु के लोगों को अच्छा लगता है। ये डिश आपके मेहमानों को भी बेहद पसंद आएंगी।

इडली सांभर

साउथ इंडियन डिश ट्राई करने का मन है तो इडली सांभर से बेस्ट ऑप्शन कुछ नहीं हो सकता है।

बेसन लड्डू

नमकीन के साथ मेहमानों के लिए कुछ मीठा होना भी बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आप एक दिन पहले झटपट देसी घी के बेसन लड्डू तैयार करके रख सकती हैं।

खांडवी

बेसन से तैयार होने वाली खंडवी भी बनाने में बेहद सिंपल और जल्दी बनकर तैयार होने वाली डिशेज में से एक है।

चॉकलेट बॉल्स

चॉकलेट खाना हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में आप भाई के लिए ये यूनिक चॉकलेट बॉल्स तैयार कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

49 साल में भी काजोल दिखती हैं यंग, जानें फिटनेस सीक्रेट