भगवान राम जैसा बेटा चाहते हैं? रखें अपने बच्चों के ये नाम


By Farhan Khan18, Jan 2024 10:00 AMjagran.com

हर व्यक्ति के नाम का खास महत्व

हिंदू धर्म में व्यक्ति का नाम ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह नक्षत्रों का अध्ययन करके रखा जाता है। ऐसे में हर व्यक्ति का नाम एक खास महत्व रखता है।

नाम का चयन सावधानीपूर्वक करें

व्यक्ति के नाम का प्रभाव उसके व्यक्ति पर भी पड़ता है। ऐसे में बच्चे के लिए नाम का चयन करते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।

राम से जुड़े रखें ये नाम

ऐसे में हम आपको बेटे के लिए राम जी से प्रेरित नाम बताने जा रहे हैं। जो आपके बच्चे के करियर की दिशा और दशा दोनों बदल सकते हैं।

जैत्र

भगवान राम को जैत्र नाम से भी पुकारा जाता है। इस नाम का अर्थ होता है जो जीत और विजय का प्रतीक हो। ऐसे में आप यह नाम अपने लाडले के लिए चुन सकते हैं।

लव-कुश

भगवान राम के पुत्रों का नाम लव और कुश था। ऐसे में आप ये दोनों ही नाम अपने बेटे के लिए अलग-अलग या एक साथ भी रख सकते हैं।

अवदेश

अवदेश का अर्थ है अयोध्या के राजा। इस प्रकार यह नाम भी भगवान राम से ही जुड़ा है। यह नाम सुनने में मॉडर्न भी लगता है।

जनार्दन

जनार्दन भी भगवान राम का ही एक नाम है। इसका अर्थ होता है - प्रजा के आश्रय या जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति दिलाने वाला।

सत्यविक्रम

जो सत्य रूप में शक्तिशाली हो। यह नाम भी भगवान राम के व्यक्तित्व को ही दर्शाता है। ऐसे में सत्यविक्रम नाम आपके बेटे के लिए एक अच्छा नाम साबित होगा।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

शुक्र और बुध की युति से ये 4 राशियां होंगी मालामाल